बिना उबाले दूध पी रहे हैं तो हो जाएं सावधान, हो सकती है यह जानलेवा बीमारी

नई दिल्ली :  


अभी तक आप अगर ये सोचते थे कि धूम्रपान और तंबाकू के सेवन से ही आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं तो यह गलत है. दूध पीने से भी आप कैंसर के शिकार हो सकते हैं. लुवास की एक रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है. लुवास द्वारा हाल में दूध देने वाले जानवरों पर स्टडी की गई. इस रिपोर्ट में जानवरों के अल्ट्रासाउंड का डाटा इकट्ठा किया गया. इसमें चौंकाने वाली बात सामने आई है कि गाय और भैंस भी कैंसर (Cancer) की शिकार हो रही हैं. वैज्ञानिकों का मनना था कि कैंसर का शिकार सिर्फ घोड़ियां ही होती है लेकिन दुधारू पशुओं में भी कैंसर के तत्व पाए जा रहे हैं.


बिना उबाले न पिएं दूध 
वैज्ञानिकों का मानना है कि दुधारू पशुओं में कैंसर के तत्व पाए जाने के बाद लोगों में भी इसका खतरा बढ़ गया है. 
अगर इन दुधारू पशुओं का दूध बिना उबाले पिया तो कैंसर आपको भी हो सकता है. वैज्ञानिकों ने कच्चा जूध पीने से परहेज करने की सलाह दी है. उनका कहना है कि दूध को अच्छी तरह उबालने से उसमें कैंसर फैलाने वाले तत्व खत्म हो जाते हैं. दूध को अच्छी तरह कम से दो बार उबालना चाहिए.